कल मुख्यमंत्री करेंगे सिंधिया के समर्थन में दो जनसभा मतदाताओं को साधने की कोशिश

samwad news
1 minute read
0
गुना-शिवपुरी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार-प्रसार को मजबूती देने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी सिंधिया के समर्थन में शनिवार को दो सभा करेंगे। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
 
कार्यक्रम के अनुसार सीएम मोहन यादव प्लेन से दतिया पहुंचेंगे। यहां से वह हेलिकॉप्टर में सवार होकर सबसे पहले करैरा शनिवार की सुबह साढ़े 11 बजे पहुंचेंगे। यहां सीएम पुलिस सहायता केंद्र के पास एक चुनावी सभा को संबोधित कर ग्वालियर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के लिए वोट मांगेंगे।

इस कार्यक्रम के बाद कोलारस विधानसभा के बदरवास कस्बे में दोपहर 12:45 पर पहुंचेंगे। जहां वह अग्रवाल धर्मशाला में गुना-शिवपुरी से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सीएम यहां से बामोरी विधानसभा के म्याना पहुंचेंगे। यहां भी सीएम सिंधिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम मोहन यादव भोपाल के लिए रवाना होंगे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)