होली के रंगों की तरह हमें घुल मिलकर रहना चाहिए : प्रीतम लोधी खनियांधाना में पाल बघेल समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0


 शिवपुरी (खनियाधाना) - होली के रंग हमारे जीवन में खुशियां लेकर आते हैं, होली के रंगों की तरह हमें आपस में घुल मिलकर रहना चाहिए, जिस प्रकार होली के रंग आपस में मिलकर एक रंग में घुल जाते हैं उसी तरह हमें भी आपस में आपसी मनमुटाव भुलाकर प्रेम व एकता के रंग में घुलकर एक दूसरे का साथ देना चाहिए, यह बात पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने पाल बघेल समाज द्वारा खनियांधाना की तुलसी वाटिका में आयोजित होली मिलन समारोह में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर नगर निगम के पूर्व सभापति गंगाराम बघेल बाबा ने की, उन्होंने पिछोर विधायक प्रीतम लोधी से अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पिछोर में लगवाने की मांग की तो पिछोर विधायक ने चुनाव बाद पाल समाज की आराध्यं देवी की प्रतिमा लगवाने का आश्वा्सन दिया। इस कार्यक्रम में श्योपुर के पूर्व विधायक बृजेन्द्र सिंह चौहान ने होली मिलन कार्यक्रम में पाल बघेल समाज को शुभकामनायें दीं और युवाओं को एकजुटता के साथ राजनीति में आने तथा लोकतंत्र की स्थापना में मजबूती से कार्य करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठि नेता प्रहलाद यादव ने विचार रखते हुए पाल समाज की पूर्वज अहिल्या्बाई होल्कर की महिमा बताई तथा पाल समाज से शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने का आव्हाान किया। 

 होली मिलन समारोह में पिछोर विधानसभा प्रभारी इंजी. गोपाल पाल ने कहा कि यह समय लोकसभा चुनाव का है, हमें हमारी समाज की भलाई सोचने वाले प्रत्यााशी को मतदान करना है, बाहरी लोगों की बातों में आकर हमें हमारा वोट खराब नहीं करना है, उन्होंंने कहा कि भाजपा ने मुझे पिछोर विधानसभा का प्रभारी बनाया तो इस बार 30 साल बाद भाजपा पिछोर से जीती है, अब लोकसभा में भी इसी तरह का परिणाम लाना है। कार्यक्रम को नेपाल सिंह बघेल, जगत सिंह बघेल, मुन्ना पाल सम्मेलन समिति अध्यक्ष, महेन्द्र पाल अन्नू, शोभाराम पाल, कबूल पाल, परमाल पाल, राजकुमार पाल, विशाल सिंह पाल, रामनिवास पाल, सेंधपाल कंजवाहा, श्रीमती किरण पाल ने भी संबोधित किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)