पाल बघेल समाज का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0


 पिछोर । पाल बघेल समाज द्वारा लबाझिरी मंदिर पर होली मिलन समारोह मनाया गया। इसमें बढ़ चढ़कर समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। पिछोर विधानसभा प्रभारी पाल महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर गोपाल सिंह पाल ने कहा कि समाज में मेलजोल बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं। होली मिलन से आपसी प्रेम एवं सद्भाव बना रहत। है। होली के रंग हमारे जीवन में खुशियां लेकर आते हैं, होली के रंगों की तरह हमें आपस में घुल मिलकर रहना चाहिए, जिस प्रकार होली के रंग आपस में मिलकर एक रंग में घुल जाते हैं उसी तरह हमें भी आपस में आपसी मनमुटाव भुलाकर प्रेम व एकता के रंग में घुलकर एक दूसरे का साथ देना चाहिए 


इस कार्यक्रम में लवाझिरी मंदिर के महंत अवध शरण त्यागी महाराज, समिति अध्यक्ष मेहरबान सिंह पाल, पार्षद कमल पाल, ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल सिंह पाल, घुमंतू अर्द्ध-घुमंतू जिला अध्यक्ष जगत सिंह पाल, प्रभारी राजकुमार पाल, सरपंच दीवान सिंह पाल, सरपंच विजय सिंह पाल, मंडल अध्यक्ष बलवीर पाल, पंजाब सिंह पाल, दीपक पाल, विनोद पाल, परमाल पाल, अंकेश पाल, जितेंद्र सिंह, पातीराम, ज्ञान सिंह, शंकर पाल, मुकेश पाल, आदि मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)