कोतवाली पुलिस द्वारा जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार कर 04 लीटर कच्ची जहरीली शराब की जप्त

samwad news
0

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध हथियार / अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही एवं जिला बदर किये गये आरोपियों की सघन चैकिंग कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा टीम गठित की गयी टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक बीती बुधवार की दरम्यानी रात जिला बदर आरोपी के घर पर चैक किया तो आरोपी घर पर उपस्थित मिला जो अपने घर पर रहकर जहरीली शराब रखे मिला जिसके कब्जे से 04 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची जहरीली शराब जप्त की। 

जिला दण्डाधिकारी शिवपुरी के आदेश से उक्त आरोपी को लोकसभा चुनाव के पूर्व जिला बदर की कार्यवाही की जो कि आरोपी द्वारा जिला बदर की शर्तो का उल्लघंन किया जो आरोपी के अप0क्र0 398/24 धारा 188 भादवि, 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम एवं 49 (क), 34(1) आवकारी एक्ट का पंजीवद्ध किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी पर पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ व मारपीट के अपराध दर्ज है जिसमें 535/11 धारा 353,147, 148 ताहि 3 पब्लिक प्रापर्टी डेमेज एक्ट जैसे मामले दर्ज है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि सोनिया धाकरे, प्रआर नरेश यादव, आर. अजय यादव, आर. शिवांशु यादव की विशेष भूमिका रही।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)