शिवपुरीः जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस ने क्रूरतापूर्वक गौवंश को भरकर ले जा रहे एक आयशर ट्रक को मय 20 गोवंश (एक मृत के जप्त कर 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 20.05.2024 को मुखबिर की सूचना पर एक आयसर 6 चक्का ट्रक क्र. MH 04 HD 4999 को रोका जाकर चैक किया जिसमे गोवंश क्रूरतापूर्वक भरे होने से थाने लाकर चैक किया तो उक्त ट्रक जिसमे से 19 गौवंश जिन्दा निकले, एवं 01 बछडा गोवंश काले रंग मृत हालात मे निकाले गये, कुल 20 गोवंश उपरोक्त ट्रक से बाहर निकाले गये पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर ट्रक को जब्त कर गोवंश को नजदीकी गौशाला भेज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गौ तस्करों ने अपना नाम बाबू पुत्र बहादुर बागरी और राहुल पुत्र इंद्रसिंह बागरी निवासी ग्राम कैमुर सदालपुर जिला धार बताया है।