पुलिस ने ट्रक में गोवंशों को अवैध रुप से क्रूरतापूर्वक ले जा रहे 4 लोगो को किया गिरफ्तार

samwad news
0
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में अवैध रुप से पशुओ व गोवंशो का आवागमन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश किए जाने से कल दिनांक 14.05.2024 को मुखबिर की सूचना पर एक आयशर 06 चक्का ट्रक क्रं. RJ 11 GC 7629 को रोका जाकर चैक किया जिसमे गोवंश क्रूरतापूर्वक भरे होने से थाने लाकर चैक किया तो उक्त ट्रक जिसमे से 24 गोवंश जिन्दा निकले, एवं 08 गोवंश जिनमे 03 काले रंग के बछडे, 02 सफेद रंग के बछडे, 03 लाल रंग के बछडे मृतहालात मे निकाले गये, कुल 32 गोवंश उपरोक्त ट्रक से बाहर निकाले गये, व ट्रक एक आयशर 06 चक्का ट्रक क्रं. RJ 11 GC 7629 कीमती 3000000/- को मय गोवंशो कीमती 160000/- रुपये कुल कीमती 3160000 रुपये के जप्त कर उपरोक्त ट्रक के चालक व उसके 03 अन्य साथियो गिरफ्तार किया व थाना हाजा पर अपराध धारा 11 (घ) पशु क्रूरताअधिनियम 4,6,9 गोवंश प्रतिषेध अधिनियम, 4 (1), 6 (क), 10 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 429 भादवि का कामय किया गया। आरोपीगणो को न्यायालय पेश किया जावेगा।
सराहनीय योगदान
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल, आर के सगर,अरविन्द सगर, महेशदत्त शर्मा, अनिल कुमार, अभय सिंह, पवन कुमार, धर्मेन्द्र शर्मा,प्रशांत गुर्जर, दामोदर भार्गव , अर्जुन सिह, रामनिवास गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)