जमीन के विवाद ने ली जान: चाचा की हत्या, भतीजा घायल हत्या का केस दर्ज

Rudra jain
0
शिवपुरी। शिवपुरी जिले बदरवास तहसील अंतर्गत आने वाले सींघाखेड़ी गांव में गुरुवार देर शाम जमीनी विवाद में एक ही परिवार के सात लोगों ने पड़ोसी पर हमला कर दिया। हमले में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान रात में चाचा की मौत हो गई।

सींघाखेड़ी गांव का रहने वाला उदयभान पुत्र इमरत यादव उम्र 50 साल ने लंबे समय से 40 बीघा जमीन बंटाई (ठेका) पर ले रखा है। इस बार उस जमीन पर पड़ोसी महेश यादव, शिवराज यादव और रामपाल यादव की थी। तीनों भाई उस जमीन को बंटाई से लेना चाह रहे थे, उन्होंने उदयभान से उस जमीन को छोड़ने को कहा था।

उदयभान ने ऐसा करने से मना करते हुए, जमीन की जुताई करवा दी। इसी बात से भड़के तीनों भाइयों ने परिवार के मुकेश, राजकुमार, जीतेन्द्र और भरत यादव के साथ गुरुवार शाम उदयभान के घर पहुंचकर लाठियों से मारपीट कर दी। उदयभान को बचाने भतीजा आया तो उसे भी जमकर पीट। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उदयभान यादव ने दम तोड़ दिया।

बदरवास थाना पुलिस ने महेश यादव, शिवराज यादव और रामपाल यादव, मुकेश, राजकुमार, जीतेन्द्र और भरत यादव के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)