जहर खाकर युवक ने की अपनी जीवन लीला समाप्त

samwad news
0
 
शिवपुरीः शहर के फतेहपुर क्षेत्र में एक युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। जहाँ तबियत बिगड़ने के बाद युवक के परिजन उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक इससे पहले भी दो बार अपनी जीवन लीला को समाप्त करने का प्रयास कर चुका था। लेकिन उस वक्त उसकी जान बच गई थी। लेकिन तीसरी बार की गई अपनी जीवन लीला को समाप्त करने के प्रयास में उसकी जान चली गई।जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 फतेहपुर में रहने बाले रामहेत पुत्र बाबूलाल पाल ने अपने घर में जहर खा लिया था। जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी तबियत को बिगड़ता देख परिजन रामहेत को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामहेत बार बार सुसाइड करने का प्रयास क्यों कर रहा था और उसने जहर खाकर क्यों सुसाइड कर लिया। इसका फिलहाल कोई पता नहीं लग सका हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)