कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ को नोटिस जारी

samwad news
0

शिवपुरी में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उमेश कौरव ने शा.प्रा.वि. कोयला कॉलोनी मतदान केन्द्र क्रमांक 76 आंगनबाडी केन्द्र राघवेन्द्र नगर शिवपुरी के बीएलओ विरखुराम जाटव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। यह कार्रवाई बीएलओ द्वारा बी.एल.ओ. संबंधी सामग्री प्राप्त करने से इंकार करने और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोपों के आधार पर की गई है।

निर्देश और समय सीमा

संबंधित बीएलओ को अपना जबाव 03 दिवस में अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समय सीमा में जबाव प्रस्तुत न करने की स्थिति में, एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जो कि गंभीर परिणामों का संकेत देती है।

महत्वपूर्ण बिंदु

- बीएलओ विरखुराम जाटव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
- आरोप: बी.एल.ओ. संबंधी सामग्री प्राप्त करने से इंकार और निर्वाचन में लापरवाही एवं उदासीनता।
- निर्देश: 03 दिवस में अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष जबाव प्रस्तुत करना होगा।
- समय सीमा में जबाव न देने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)