यात्री बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर: जिला अस्पताल में मौत

samwad news
0
 शिवपुरी। खबर शहर के जिला चिकित्सालय से निकलकर आ रही हैं जहां आज एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस घटना में घायल बाइक सवार की मौत जिला चिकित्सालय शिवपुरी में हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच करनी शुरू कर दी हैं। 

जानकारी अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के अटलपुर गांव का रहने वाला मुरारी लाल जाटव उम्र 35 वर्ष रविवार की रात म्याना से बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बरखेड़ा गांव के पास बाला जी स्टोन फैक्ट्री के सामने से एक तेज रफ्तार यात्री बस ने मुरारी की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जहाँ दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर बस को मौके से भगा ले गया था। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय शिवपुरी में भर्ती कराया गया था, लेकिन मुरारी लाल धाकड़ ने जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया।

मृतक के भाई रूपेश जाटव ने बताया कि उसके भाई की बाइक को मां पीतांबरा ट्रैवल्स की बस क्रमांक MP33ZF6661 ने टक्कर मारी थी। बस की जानकारी बदरवास पुलिस को दे दी गई है। इधर जिला चिकित्सालय चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)