पाल बघेल समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती

samwad news
0
शिवपुरी में हर वर्ष की भांति मनाई गई लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती शोभायात्रा काली माता मंदिर (रावण ग्राउंड ( से प्रारंभ होते हुए शहर के अनेक मार्गो से गुजरते हुए मानस भवन में संपन्न हुई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन जी रहे ।

 *जानिए कौन थी अहिल्या बाई होलकर* 

महारानी अहिल्याबाई होलकर का नाम विश्व भर में बड़े ही आदर्श लिया जाता है। वह एक बेशुमार योद्धा थी। अहिल्याबाई होलकर के शासनकाल के दौरान मराठा-मालवा साम्रज्य ने बड़ी-बड़ी विजय प्राप्त की थी। उन्होंने कई सारे हिंदू मंदिरों और धर्मशालाओं का निर्माण करवाया। 
 
महारानी अहिल्याबाई होलकर का जन्म 31 मई, 1725 को महाराष्ट्र के चैंडी गांव में हुआ था, बचपन से ही उनके मन में दया भाव बहुत अधिक थी। लोग आज भी उन्हें अहिल्याबाई के नाम से उनका स्मरण करते हैं। वहीं इंदौर शहर को अहिल्या नगरी भी कहा जाता है। 

ये कार्यक्रम होलकर सेना के तत्वाधान में किया गया जिसके मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, विशिष्ट अतिथि करेरा पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, यसपाल सिंह रावत, होलकर सेना के जिला अध्यक्ष पंकज पाल, संभागीय अध्यक्ष बंटी बघेल, पाल महासभा जिला अध्यक्ष सीताराम पाल, हरिकिशन बघेल, ख्यालीराम बघेल, अमर सिंह पाल, डॉ. रघुबीर बघेल, नेपाल बघेल, होतम बघेल, बलवीर पाल, डॉ.गजेंद्र पाल, मनीराम पाल, सुरेंद्र बघेल, धर्मेंद्र पाल, अमुख पाल, अमित पाल, सूरज पाल, कालीचरण पाल,पवन पाल, , सचिन पाल सीताराम पाल, एवं समस्त पाल समाज मंच संचालन दीपेन्द्र पाल द्वार किया गया
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)