ठाकुर बाबा मंदिर के दानपात्र से चोरी:पुजारी ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, साल के 12 महीनें लगा रहता हैं भक्तों का तांता

Rudra jain
0
शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता गांव के सिंध नदी किनारे स्थित ठाकुर बाबा मंदिर की है जहाँ मंदिर की दान पेटी से पैसे अज्ञात चोर चुराकर ले गए है। जिसकी शिकायत मंदिर पुजारी ने थाने में दर्ज कराई है। पुजारी ने बताया कि कुछ माह के भीतर चोरों ने इस मंदिर पर छटवीं बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि रेशम माता मंदिर और ठाकुर बाबा मंदिर प्रदेश में प्रसिद्ध मंदिर है। यहां साल के 12 महीने में लाखों श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। मंदिर पुजारी सोहन सिंह ने बताया की भड़ौता सिंध नदी के पास रेशम माता मंदिर के सामने ठाकुर बाबा का मंदिर है यहां सैकड़ो भक्त प्रतिदिन बाबा के दर्शन करने आते हैं। मंदिर के बाहर एक दान पात्र रखा हुआ है। उस दान पात्र से बुधवार-गुरूवार की रात को कोई अज्ञात चोर पैसे चुराकर ले गए हैं। पुजारी ने बताया कि कल रात 9 बजे पूजा पाठ करने के बाद पास के गांव कश्मीर में एक स्थान पर कीर्तन था। उसमें गया था सुबह 7 बजे जब में वापस लौटा तो दान पत्र का ताला टूटा हुआ था।

जब दानपात्र को देखा तो पैसे गायब थे। पुजारी ने बताया कि 4 महीने पहले इस दानपात्र को खोला गया था। अब यह तो नही पता उसमें कितना पैसा था। पर दान पात्र में भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे चोरी हो गए हैं पुजारी ने बताया कि आज छठवीं बार चोरी हुई है इससे पहले पांच बार चोरी हो चुकी है पर अब तक चोरों का पता नहीं लग सका है। पुजारी ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)