25 बीघा की 8 अवैध कॉलोनियों में चला प्रशासन का बुलडोजर: तोड़ी सड़कें व बाउंड्रीवाल

Rudra jain
0
शिवपुरी। शहर में अवैध कॉलोनियों का जाल लगातार बिछता जा रहा है जिसे रोकने के लिए प्रशासन शनिवार को चार बुलडोजर लेकर मैदान में उतर आया। कार्रवाई से पहले कॉलोनाइजरों को नोटिस दिए, लेकिन किसी ने जबाव तक नहीं दिया। जिसके चलते राजस्व विभाग ने नगर पालिका और पुलिस बल के साथ जाकर करीब 25 बीघा में 8 अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर उतारकर सड़कें उखाड़कर फेंक दी और बाउंड्रीवाल से लेकर बिजली के खंभे तुड़वा दिए। बताना होगा की पहली बार प्रशासन ने अवैध कॉलोनियां के खिलाफ कार्रवाई की है। शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा और नगर पालिका सीएमओ केशव सिंह सगर सहित कोतवाली टीआई रोहित दुबे व ट्रैफिक थाना प्रभारी धनंजय शर्मा के साथ करौंदी संमवेल के पास पहुंचे। यहां मंगल मसाले वाले राजकुमार जैन की पत्नी निकिता जैन की जमीन में अवैध कॉलोनी काट दी गई थी। मौके पर बिजली के खंभे और आरसीसी की रोड तक बना दी। जिसे प्रशासन ने बुल्डोजर चलवाकर सड़क उखाड़ दी है। मकान की बाउंड्रीवाल पर अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदने की पाबंदी संबंधी सूचना लिखवा दी है। इसके बाद एक-एक करके अन्य अवैध कॉलोनियों में भी 4 बुल्डोजर ले जाकर मुरम की सड़कें, बाउंड्रीवाल और बिजली के पोल तुड़वा दिए हैं।
प्रशासन की यह कार्रवाई शाम 6 बजे तक चली। बता दें कि शिवपुरी शहर में दिसंबर 2016 तक कुल 182 अवैध कॉलोनियां थीं और दिसंबर 2023 तक नई 172 अवैध कॉलोनियां और बस चुकी हैं। करौंदी में सर्वे क्रमांक 155 भाग में संमवेल के पास निकिता पत्नी राजकुमार जैन (मंगल मसाले वाले) एवं अन्य के स्वामित्व की अवैध कॉलोनी की सीसी रोड एवं बाउंड्री तोड़ी है। बछोरा में सर्वे क्रमांक 609 में रामजीलाल धाकड़ पुत्र भगवान लाल किरार की भूमि पर बाउंड्री तोड़ी और मुरम रोड उखाड़ी है। बछोरा में सर्वे क्रमांक 608 के भाग में गोविंद पुत्र कप्तान सिंह की अवैध कॉलोनी में मुरम का रास्ता और लाइट के खंभे तोड़े हैं। सर्वे क्रमांक 610 में गोविंद पुत्र कप्तान सिंह की दूसरी अवैध कॉलोनी में मुरम का रास्ता उखाड़ा है। बछोरा में बड़े हनुमान मंदिर के पीछे सर्वे क्रमांक 306, 309, 310 में मनीष जैन पुत्र गोविंद जैन की अवैध कॉलोनी में मुरमरोड उखाड़ी और बाउंड्री तोड़ी है। बछोरा में सर्वे क्रमांक 624 में उर्मिला गोयल, महेंद्र जैन की की से संतुष्टि कॉलोनी के पीछे की अवैध कॉलोनी की बाउंड्री तोड़ी एवं मुरम की रोड उखाड़ी है। बछोरा में सर्व नम्बर 608/1/1/1/3 कावेंद्र सिंह यादव पुत्र कप्तान सिंह यादव निवासी मुरैना की अवैध कॉलोनी में मुरम सड़क उखाड़ी गई है। सर्वे क्रमांक 756 ग्राम मनियर में पूजा पत्नी गिर्राज मंगल की अवैध कॉलोनी की बाउंड्री तोड़ी और मुरम का रोड उखाड़ा है। छावनी में सर्वे क्रमांक 1133 ग्राम मंटू शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा की हाथी खाने में पीछे नाले के किनारे की भूमि का निरीक्षण कर मौके पर ही सीमांकन और कार्रवाई की है।
लगातार बढ़ रहे गुमठियों के जाल को हटवाया
अवैध कॉलोनियों के साथ-साथ प्रशासन ने नगर पालिका व ट्रैफिक पुलिस के साथ लगातार बढ़ रहे अवैध गुमठियां भी हटवाई हैं। कठमई तिराहे के हाईवे से ट्रैफिक प्रभावित करने वाली 20 गुमठियां को हटवाया गया है। यहां गुमठियों का जाल लगातार फ़ैल रहा था 

इनका कहना है -
कार्रवाई से पहले संबंधित कॉलोनाइजरों को नोटिस देकर दस्तावेज मांगे थे। लेकिन संबंधित लोगों ने नोटिस का जबाव नहीं दिया। इसलिए नगर पालिका और पुलिस बल के साथ जाकर अवैध कॉलोनियों में सड़क, बाउंड्रीवाल और बिजली के खंभे तुड़वाए हैं। अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 339ग के तहत कार्रवाई भी की है। कलेक्टर के निर्देश में यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अनूप श्रीवास्तव, एसडीएम, शिवपुरी

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)