शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से है जहाँ जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गाँव इंदरगढ़ गांव की रहने वाली एक 22 वर्षीय नव विवाहिता की मौत हो गई। जहाँ पुलिस ने नव विवाहिता की मौत को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर शव का पैनल के तहत पोस्टमॉर्टम कराया है। जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव की रहने वाली 22 वर्षीय माया मोगिया को शनिवार की शाम उसके पति अरुण मोगिया ने सतनबाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि माया की मौत उपचार के दौरान हो गई। नव विवाहिता की मौत की सूचना सुभाषपुरा पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने महिला की मौत को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम किया। आज महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
बता दें कि माया की शादी को अभी दो वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं। इधर महिला के पति अरुण का कहना था कि उसकी पत्नी को बुखार था जो 15 दिनों से उतर नहीं रहा था। जिसके कारण शनिवार की शाम उसे सतनबाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया था, जहाँ उसकी मौत हो गई पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है