हर साल की तरह इस साल भी जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ ने रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया अपना जन्मदिवस

Rudra jain
0
रक्तदान महादान ये देता है दूसरो को नया जीवनदान

शिवपुरी। शहर में कई लंबे समय से संचालित जय माई मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ बैसे तो कई नेक कार्यों से हमेशा चर्चा में बने रहते है वही हर साल की तरह इस साल भी 10 जून 2024 को भी जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और इस रक्तदान में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चो को ब्लड उपलब्ध कराया गया और जन्मदिन पर अमित गोयल सेठ ने कल दिनांक 10 जून को अपना 23 वी बार रक्तदान किया है
नारीशक्ति शिल्पा सिकरवार ने किया पहली बार रक्तदान 

नारीशक्ति शिल्पा सिकरवार ने भी पहली बार अपना 🅾️➕ ब्लड डोनेट किया जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी साल में लगभग 3 कैम्प लगती है और हर रोज जरूरत मंद मरीजों को भी ब्लड उपलब्ध कराती है जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के द्वारा रक्तदान शिविर में सभी रक्तबीरों का सम्मान कर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर नीरजा कैन के साथ ब्लड बैंक स्टाफ का भी सम्मान किया 
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)