कल इन स्थानों पर रहेगी बिजली गुल: देखे कही आपकी कॉलोनी तो नहीं इसमें शामिल

Rudra jain
0
शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.वी. बाणगंगा उपकेंद्र के 11 के.व्ही. आरके पुरम, टीवी टॉवर, सिटी, सौनचिरैया, सैलिंग क्लब, विष्णु मंदिर, चीलोद फीडर पर कल 9 जून  रविवार को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. आरके पुरम, टीवी टॉवर, सिटी, सौनचिरैया, सैलिंग क्लब, विष्णु मंदिर, चीलौद फीडर के बंद रहने से कल 9 जून को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मोहिनी सागर, आर के पुरम, नूरानी मस्जिद, टीवी टॉवर, झींगुरा, पटेल नगर, विवेकानंदपुरम, सौनचिरेया, सैलिंग क्लब, करोंदी, द्वारिकापुरी, दर्पण कॉलोनी, ग्वालियर बायपास, नमो नगर, नवग्रह मंदिर, बाणगंगा, वन विद्यालय, टूरिस्ट विलेज, फक्कर कॉलोनी, विष्णु मंदिर, सिद्देश्वर मंदिर, सईसपुरा, घोसीपुरा, संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)