शिवपुरी। खबर शहर के पीजी कॉलेज से आ रही है जहाँ आज बुधवार को बीएड की परीक्षा देने पहुंची एक महिला के हौसले को देख सभी ने उसकी तारीफ की। जानकारी अनुसार महिला की डिलीवरी दो दिन पहले हुई थी और आज बुधवार को वह अपनी नवजात बच्ची को लेकर 50 किलोमीटर दूर अपने पति एवं सास के साथ बीएड का पेपर देने पहुंची। शिक्षा के प्रति लगाव और ससुरालियों के सहयोग को देख सभी ने उनकी सराहना की।
शिवपुरी जिले के राजापुर की रहने वाली रवीना जाटव की दो दिन पहले रन्नौद स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी हुई थी। जहाँ उसने बच्ची को जन्म दिया था। रवीना का आज शिवपुरी पीजी कॉलेज में बीएड के फोर्थ सेमेस्टर का एग्जाम था। इसके चलते रवीना ने अपने पति अरविंद जाटव से कहकर अस्पताल से मंगलवार को छुट्टी करा ली और आज रवीना अपनी नवजात बच्ची को गोद में लेकर अपने पति अरविंद जाटव और सास के साथ शिवपुरी के पीजी कॉलेज पहुंची।
रवीना ने एग्जाम हॉल में जाकर अपनी परीक्षा दी तब तक वही रवीना की सास और पति ने नवजात बच्ची को अपने साथ रखा। इस दौरान रवीना के पति अरविन्द जाटव का कहना था कि उसकी पत्नी पढ़ना चाहती है और शिक्षा से किसी को दूर नहीं किया जा सकता। इसी के चलते वह और उसका परिवार रवीना का पढ़ाई में सहयोग कर रहा है।