शिवपुरी - खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां बैराड़ थाना क्षेत्र के बरोद गांव के रहने बाले परिवार ने एसपी से गुहार लगाते हुए जमीनी विवाद में आरोपियों द्वारा उनके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है पीडित ने बताया कि हत्या की गई है जबकि बैराड़ पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार बारेलाल प्रजापति पुत्र कृष्णा प्रजापति निवासी ग्राम बरोद थाना बैराड ने बताया कि उनकी जमीन को मातादीन शर्मा व घनश्याम शर्मा दोनो पिता पुत्र है दोनो की जमीन पीडित की जमीन से सटी हुई है एक ही मेड़ होने के चलते पीडित की जमीन मातादीन और घनश्याम की जमीन में मिल गई जिस जमीन को वापस लेने की बात कही। नही देने पर पीडित ने सीमांकन कराने तहसील में आवेदन लगाया था। बीते दिनांक 7 जून 2024 को सुबह 11 बजे जब पीडित एवं संतम प्रजापति और मृतक भूरा उर्फ रामस्वरूप प्रजापति अभियुक्तगण से उक्त जमीन सीमाकन के पश्चात वापिस खाली करने को कहा तो इसी बात घर में अभियुक्तगण में पार्थी एवं पार्थी को पुत्रों से लडाई झगड़ा किया। इस दौरान पीडित के पुत्र संतम प्रजापति रामस्वरूप उर्फ भूरा प्रजापति के अलावा अकेश प्रजापति, रघुवीर प्रजापति, चौकीदार हुकुम परिहार उक्त सभी लोग मौजूद थे।
बताया कि उसके पुत्र के साथ काफी लडाई झगडा कर गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि ये जमीन तुम्हारी नहीं है और ना ही मैं तुम्हें यह जमीन वापिस करूंगा और तुम्हे इस गांव में नहीं रहने दूंगा तथा यह भी कहा कि इस जमीन के अलावा तुम्हारी कांकडे की जमीन को भी तुम्हें नहीं करने दूगा। उक्त जमीन को भी में लेकर रहूंगा इसके लिए मुझे चाहे कितन भी पैसे खर्च करने पड़े। थाने पर अधिकारी एवं आरआई पटवारी सब मेरे पहचान के है। मेरा तुम कुछ नहीं बिगाडं पाओगे।
बताया कि बीते 7 जून को सुबह 11 बजे करीब उक्त सीमाकन वो पश्चात जमीन खाली करने को कहा तो आरोपियों ने लडाई झगडा कर गाली गलौच करना शुरू कर दिया तथा रामस्वरूप उर्फ भूरा की धक्का देकर लातघूसों से मारपीट की जिससे रामस्वरूप उर्फ भूरा को अंदरूनी चोटे आई तथा बैहोसी की हालत में उसे सिद्धिविनायक हॉस्पिटल शिवपुरी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि आरोपी धनबल में है तथा राजनैतिक दखल रखने बाले व्यक्ति है इस कारण आरोपी के बिरूद कोई रिपोर्ट बैराड़ थाने मे नही लिखी। जबकि मातादीन शर्मा और घनश्याम शर्मा द्वारा पीडित के पुत्र की हत्या की है।
पीडित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को आवेदन देकर आरोपी धनश्याम पुत्र मातादीन शर्मा व मातादीन शर्मा पुत्र चंदन शर्मा निवासी ऊंची बरोद के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है और आरोपियों के बिरूद हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है।