82 वर्ष के सेवानिवृत शिक्षक से ठगी गई करीब 3 लाख की राशि कराई वापस

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0


 शिवपुरी: ख़बर शिवपुरी से हैं जहां रूप सिंह कुशवाह पुत्र पन्नूराम कुशवाह उम्र 82 साल एक सेवानिवृत शिक्षक है व वार्ड नं. 2, कस्बा नरवर, जिला शिवपुरी में निवासरथ है। उनके द्वारा  पुलिस अधीक्षक महोदय को एक लिखित शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि विभिन्न दिनांकों में उनकी जानकारी के बिना किसी ने उनके स्टेट बैंक के खाते से करीब 3 लाख रूपये निकाल लिये हैं।

 उक्त आवेदन की जांच सायबर सेल द्वारा की गई। जांच में पता लगा कि फरियादी के बैंक खाते से अलग-अलग दिनांको में उक्त राशि का ट्रांसफर फोनपे के माध्यम से किया गया है। जांच के क्रम में आगे पता चला कि फरियादी के ही नाती ने अपने मित्रों के साथ मिलकर फरियादी के मोबाईल से ओटीपी लेकर एवं फरियादी के आधार कार्ड के माध्यम से उक्त यूपीआई आईडी बनाकर उक्त राशि का गवन किया है। सायबर सेल के माध्यम से फरियादी को उक्त राशि वापस दिलवाई गई। जिसे पाकर फरियादी ने पुलिस अधीक्षक महोदय, व सायबर सेल का आभार व्यक्त किया, साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने वाले साइबर सेल प्रभारी धर्मेंद्र सिंह जाट कि अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)