शिवपुरी। शहर के पेट्रोल पंप पर अड़ीबाजी और दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज करके उनके जुलूस निकालते हुए न्यायालय पहुंचाया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पेट्रोल पंप की कर्मचारियों ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी।
जानकरी अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया की 27 अगस्त को ग्वालियर बायपास पर स्थित गीता फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) के कर्मचारी राहुल पुत्र कैलाश धाकड़ ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार होकर दो लड़के पहुंचे थे, जिन्होंने पेट्रोल फ्री में भराने सहित शराब के लिए पैसों की मांग की थी। ऐसा करने से मना करने पर दोनों युवकों ने मारपीट कर दी थी। इसके अतिरिक्त दोनों ने तोड़फोड़ का प्रयास भी किया था, साथ ही धमकी देकर मौके से भाग गए थे।
शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान ठकुरपुरा के रहने वाले मौसम करारे व स्वदेश करारे के रूप में की थी। बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपी मौसम करारे व स्वदेश करारे के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया