स्कूल वैन में भड़की आगः समय रहते बच्चों को उतारा; बड़ा हादसा टला

samwad news
0

शिवपुरी - जिले के छर्च थाना क्षेत्र में बच्चों से भरी स्कूल वैन में आग भड़क गई। गनीमत रही की जब तक वैन में आग फैली तब तक स्कूल के सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के मुताबिक, चांदपुर गांव में संचालित HV पब्लिक स्कूल की वैन आज (31 अगस्त) को सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान चांदपुर रोड़ की पुलिया पर वैन में अचानक से आग भड़कने लगी थी।

वैन के ड्राइवर ने तत्काल वैन को रोककर वैन से
बच्चों को बाहर निकाल लिया। इसके बाद वैन
धू-धू कर जलने लगी। आगजनी की इस घटना में
वैन पूरी तरह जल गई। गनीमत रही कि सभी बच्चे
समय पर सुरक्षित बाहर निकल आए। जिससे बड़ी
घटना होने से बच गई।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)