साइबर सेल प्रभारी S.I धर्मेंद्र जाट की बड़ी कार्रवाई, टीम के साथ मिलकर पीड़ित परिवार के लौटाए लाखों रुपए, पैसा डबल करने के नाम पर हुई थी ठगी

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0


शिवपुरी - शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने पर दुगुना लाभ कमाने का लालच देकर फरियादी के ऑफलाईन (डीमेट) एकाउंट खुलवाने का परामर्श देकर खाता खुलवाया गया,  ट्रैडिंग के नाम पर ठगी कर 16 लाख 56 हजार 600 रूपय  लिये थे, 

खनियांधाना निवासी जितेंद्र लोधी ने 1 जुलाई को एसपी ऑफिस में शिकायत की थी। अज्ञात व्यक्ति ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराकर दो गुना लाभ कराने का लालच देकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट से रकम दोगुना होने के लालच में युवक 16लाख 56 लाख 600रु. गंवा बैठा था।

एसपी से शिकायत के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की। जिन बैंकों के खातों में राशि पहुंची थी, उन सभी से संपर्क कर 16लाख 56 हजार 600रु. वापस करा दिए हैं।


एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर सायबर सेल प्रभारी एसआई धर्मेंद्र सिंह जाट ने टीम की मदद से छानबीन शुरू की।  जिस खाते से राशि ट्रांसफर हुई, उसको ट्रैक किया। जिन बैंक खातों में ट्रांजेक्शन हुआ, उन बैंकों से संपर्क कर खातों का ब्यौरा लिया। बैंकों से संपर्क कर 16 लाख 56 हजार 600 रु. वापस कराए। फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी आकर  पुलिस अधीक्षक व सायबर टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया


सायबर सेल प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट (मुख्य भूमिका), सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार, आर. आलोक व्यास, आर. मानवेन्द्र गुर्जर आदि की भूमिका रही

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)