CMHO से बड़े जिला अस्पताल के सुरक्षाकर्मी, गार्ड ने कहा मीडिया अंदर नहीं जा सकती, आखिर किसके आदेश से, कलेक्टर साहब ध्यान दें

samwad news
0
शिवपुरीः शहर के जिला अस्पताल में सुरक्षाकर्मी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. सुरक्षाकर्मी अपने आपको CMHO से भी बड़ा समझने लगे हैं. बिना किसी के आदेश के ही सुरक्षाकर्मी ने ट्रामा सेंटर में मीडिया को जाने को लेकर प्रतिबंधित कर दिया. आखिर किसके आदेश से यह सुरक्षाकर्मी मीडिया को अंदर जाने से रोक रहा हैं यब सवाल भी खड़ा होता हैं.

आज मीडियाकर्मी कवरेज को लेकर ज़ब जिलाअस्पताल पहुँचे तभी ट्रामा सेंटर के बाहर गेट पर खडे सुरक्षाकर्मी ने रिपोर्टर को रोक लिया और कहा की अंदर मीडिया नहीं जा सकती. जिसकी वीडियो रिपोर्टर ने बना ली. समझने बाली बात यह हैं किस तरह अस्पताल में हर कर्मचारी अपनी मनमानी करने में लगा हुआ हैं. अस्पताल के कई मामले चाहे वह लापरवाही के हो या अपशब्द को लेकर हो या इलाज को लेकर हो सामने आते रहते हैं. हाल ही में डॉ अनुराग दंडोतिया का मामला सामने आया था जिसमें उन्होंने मरीज अटेंडर से कहा था की ऑपरेशन करना पड़ेगा. सीएम हेल्पलाइन लगाने के बाद उस महिला की नार्मल डिलीवरी हो गई.
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)