केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का 8-9 फरवरी को कोलारस में जनता दरबार, शिवपुरी और पिछोर में जनसुनवाई

samwad news
0
शिवपुरी - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में आम जनता की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाने जा रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन और नेता सक्रिय हो गए हैं। सिंधिया 8 फरवरी को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में और 9 फरवरी को शिवपुरी और पिछोर विधानसभा में जनता की समस्याएं सुनेंगे।

कोलारस में वे रेस्ट हाउस में शाम 4:30 से 7:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे। अगले दिन शिवपुरी के मानस भवन में सुबह 11:45 से दोपहर 2:45 तक और पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में शाम 4:15 से 7:15 बजे तक जनसुनवाई करेंगे।
कलेक्टर और एसपी ने किया स्थानों का निरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने तीनों स्थलों का निरीक्षण किया है। इस जनता दरबार के माध्यम से केंद्रीय मंत्री सिंधिया क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)