कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत खतौरा गांव में एक ज्वेलरी शॉप से चोरी का मामला सामने आया है। इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव में स्थित ज्वेलरी शॉप में 30 जनवरी की शाम करीब 5 बजे एक महिला और एक पुरुष ग्राहक बनकर पहुंचे। दुकान के मालिक अमन सोनी उम्र 27 साल ने बताया कि दोनों ने सोने के पेंडल देखने की बात कही कि हम और दुकानों में देखकर लौटेंगे
जब दुकानदार ने पेंडल दिखाने के लिए ट्रे निकाली, तब आरोपियों ने एक पेंडल पसंद करने का नाटक किया और उसे तौलने के लिए दिया। इसी दौरान दुकान में अन्य ग्राहकों की भीड़ आ गई। इस भीड़ का फायदा उठाते हुए दोनों आरोपी ये कहकर निकल गए कि वे अन्य दुकानों में भी देखेंगे और वापस आएंगे।
सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश जारी
बाद में जब दुकानदार ने जेवरात की गिनती की तो दो सोने के पेंडल कम निकले। शक होने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो महिला को पेंडल चुराते हुए देखा गया। दुकानदार ने इस
सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश जारी बाद में जब दुकानदार ने जेवरात की गिनती की तो दो सोने के पेंडल कम निकले। शक होने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो महिला को पेंडल चुराते हुए देखा गया। दुकानदार ने इस घटना की शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।