कानपुर-लखनऊ हाईवे पर अजगैन क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए हादसे में कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्स महोबा डिपो की रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में मध्य प्रदेश के दो लोगों की मौत हो गई। हादसा आज सुबह करीब 6 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार हादसे में अशोकनगर के ईसागढ़ निवासी सुरेश तिवारी (55) और उनकी बेटी राधा व्यास (35) (शिवपुरी निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 10 अन्य श्रद्धालु घायल हुए, जिनमें मृतक सुरेश तिवारी की पत्नी ओमवती की स्थिति गंभीर है। उन्हें कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया है।
घायलों में विमला सिंह, परमाण सिंह, भगवती, सतीश, रानी, अंश, अनिका, ड्राइवर शिवा और सुषमा भार्गव शामिल हैं, इनमें से गंभीर घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
बता दें, कि मप्र से 12 लोग एक फरवरी को कुंभ स्नान के लिए अशोकनगर से निकले थे। प्रयागराज में स्नान के बाद काशी विश्वनाथ और अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चित्रकूट पहुंचकर वहां दर्शन करके वाले थे। लेकिन उससे पहले ही चमरौली गांव के पास ड्राइव को झपकी लगने से ट्रैक्स बेकाबू होकर बस से टकरा गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया। प्रशासन द्वारा घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है।