शिवपुरी: भारतीय थल सेना में रहकर 24 वर्ष राष्ट्र रक्षा करके सेवा निवृत्त हुए जवान बलराम ओझा का नगरवासियों ने भारत माता के जयकारों एवं डीजे और हर्षोल्लास से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
काली माता मंदिर से लेकर गणेश कॉलोनी तक सेवा निवृत्त फौजी बलराम ओझा को नगरवासियों ने जन रैली निकाल कर ले गए. जगह-जगह उनका स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया. साथ ही भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों से पूरी रैली सराबोर हो गई।