3 मनचलों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार, कोतवाली से SDM कार्यालय तक निकाला जुलुस

samwad news
0
शिवपुरीः जिले की कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला हैं. बता दें की कल चाचा और भतीजी अपने गांव जा रहे थे इसी दौरान 4 मनचलों ने भतीजी के साथ छेड़छाड़ की जब चाचा ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने मारपीट कर दी. जिसका सोशल मीडिया पर कल से वीडियो वायरल हो रहा था. 
शिवपुरी पुलिस ने आरोपी तोहित खांन पुत्र राजू खांन उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कालोनी, इरफान उर्फ फैजान खांन पुत्र सिराज खांन उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कालोनी, राजा शाक्य पुत्र बल्लू शाक्य उम्र 19 साल निवासी कमलागंज शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया हैं.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि कल नाबालिग बालिका ने थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने चाचा के साथ कोचिंग से घर जा रही थी. इसी दौरान ग्वालियर बायपास थीम रोड पर चार मनचले आए और कमेंट करने लगे इसके बाद जब चाचा ने उन लोगों का विरोध किया तो सभी ने एक राय होकर चाचा की मारपीट कर दी थी. 
जिसके बाद लगातार वीडियो सोशल मीडिया पर कल से वायरल हो रहा था. लोग अपनी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे थे. शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने आज सुबह एसपी शिवपुरी को फोन लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. पोहरी से कांग्रेस विधायक ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वह धरने पर बैठेंगे. शिवपुरी के भाजपा पार्षद विजय बिंदास ने आरोपियों को पकड़ने और जुलूस निकालने के बाद टी आई को 1100 रुपए इनाम देने की घोषणा की थी.

इसी दौरान आज एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. वहीं एक आरोपी फरार है. शिवपुरी पुलिस ने कोतवाली से पैदल जुलुस निकालकर आरोपियों को एसडीएम न्यायालय में पेश किया है. जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)