शराबी ने एएसआई पर किया पथराव, गंभीर घायलः पत्नी की शिकायत पर घर पहुंची थी पुलिस; फांसी लगाने से रोकने पर किया हमला

samwad news
0

शिवपुरी के रन्नौद कस्बे में एक शराबी ने पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना रविवार रात करीब दो बजे की है। इसमें रन्नौद थाने के एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, रन्नौद बस स्टैंड के पास रहने वाली 31 वर्षीय पिंकी कुशवाह ने रात डेढ़ बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति नवल कुशवाह साल 35 शराब के नशे में उसे और उसके बच्चों को पीट रहा है। शिकायत पर एएसआई ब्रज मोहन सेलर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ महिला के घर पहुंचे।

फांसी लगाने से रोका तो किया पथराव

नशे में धुत नवल ने पुलिस को देखते ही फांसी लगाने का प्रयास किया। जब एएसआई ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने पथराव कर दिया, जिसमें एएसआई के सिर में ईंट लगी। घायल एएसआई को पहले रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, फिर मेडिकल कॉलेज और वहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)