इसी दौरान, कक्षा 12 के एनएसक्यूएफ और शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा में 766 मौजूदा परीक्षार्थियों में से 760 ने परीक्षा दी। 12वीं की यह परीक्षाएं 25 मार्च को गणित विषय के साथ समाप्त होंगी।
इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में प्रशासनिक निगरानी और डिजिटल ट्रैकिंग के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। अब तक केवल दो नकल के मामले सामने आए हैं, और सभी केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से किया गया।
विभागीय टीमों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरिक्षण भी किया। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने नरवर क्षेत्र के केंद्रों का दौरा किया, जबकि जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ की टीम ने पोहरी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे ने खनियांधाना, पिछोर और सिरसौद के केंद्रों का निरीक्षण किया।
भौंती के दो परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने के लिए विपिन पचौरी, सुनील उपाध्याय, जगदीश धाकड़ और दिनकर नीखरा की टीम ने स्थाई तैनाती की थी।
"शुक्रवार को कक्षा 10 के विज्ञान विषय की परीक्षा में 22,415 परीक्षार्थी शामिल हुए, और सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। हमें खुशी है कि कोई नकल प्रकरण नहीं दर्ज हुआ।"