शिवपुरी, 16 मार्च 2025** - विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन किए जा रहे हैं। प्रशासकों ने किसान भाइयों को सूचित किया है कि अब वह 17 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। किसानों के हित के दृष्टिगत पंजीयन की तिथि बढ़ाई गई है। जो किसान अभी तक पंजीयन नहीं करा पाए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे तुरंत अपने पंजीयन करवाएं।
किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंजीयन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। अब किसान अपने मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे, जिससे लंबी कतारों की समस्या से निजात मिलेगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी कि पंजीयन के लिए निःशुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में तथा सहकारी समितियों द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर उपलब्ध है। इसके अलावा, किसान MP किसान एप पर भी पंजीकरण कर सकते हैं।
पंजीयन के लिए सशुल्क विकल्प भी उपलब्ध हैं, जिसमें MP ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी साइबर कैफे शामिल हैं।