खनियांधाना पुलिस की तत्परता से भारी अपराध टला: 315 बोर का एक देशी कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार

Samwad news
0

शिवपुरी जिले के खनियांधाना, पुलिस ने एक गंभीर बारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सोनू जाटव है, जो 25 वर्ष का है और कफार गांव निवासी है। पुलिस ने उसे 315 बोर का एक देशी कट्टा और एक जिंदा राउण्ड के साथ हिरासत में लिया है। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रिछाई कफार कच्ची रास्ता पर एक व्यक्ति, जो कट्टा लेकर खड़ा है, गंभीरता से एक अपराध को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तुरंत उस स्थान पर पहुंचकर आरोपित को घेर लिया।

जैसे ही पुलिस ने आरोपी को देखा, उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की оператив भूमिका के कारण वह भाग नहीं सका। पुलिस ने जब उसे पकड़ लिया, तो उसकी पहचान सोनू जाटव के रूप में हुई। सोनू ने बताया कि वह बालकिशन जाटव का पुत्र है और उसकी उम्र 25 वर्ष है।

पुलिस ने सोनू जाटव की तलाशी ली, जिसमें उसे वाम कमर में 315 बोर का एक देशी कट्टा और जेब में एक जिंदा राउण्ड मिला। जब पुलिस ने उससे कट्टे का लायसेंस मांगा, तो वह इसे दिखा नहीं सका, जिसके बाद उसे आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। 
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने कट्टा और राउण्ड को जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 113/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि रामसिंह भिलाला और आर. 717 देवेश जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने अपनी तत्परता और पेशेवारिता से एक संभावित आपराधिक घटना को टालने में सहायता की।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)