फसल बेचने आए किसान का ट्रैक्टर पलटा, बड़ा हादसा टला

samwad news
0

शिवपुरी: पोहरी नगर के कृषि उपज मंडी के पास आज सोमवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब चना से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना अमरैया रोड पर हुई। गनीमत यह रही कि आसपास कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार, किसान ब्रजेश कुशवाह, जो सालौदा के निवासी हैं, अपनी फसल बेचने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कृषि उपज मंडी आ रहे थे। सड़क पर चलते समय अचानक उनका टैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर पर कोई बैठा नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)