शहीद दिवस : भारतीय जनता पार्टी ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रृद्धांजलि

Samwad news
0
शिवपुरी आज, 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर कस्टम गेट विजय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस स्मृति आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने अपने विचार साझा किए।

जाटव ने कहा, "आज का दिन हमारे शहीदों के बलिदान को याद करने का है। इन्हें फांसी दी गई थी, और आज के दिन हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमारे वीर क्रांतिकारियों के बलिदान को नमन करना हमारे लिए गर्व का विषय है।"

उन्होंने यह भी बताया कि जिला भारतीय जनता पार्टी ने इस अवसर पर एक सफाई अभियान का आयोजन किया है, जो कि स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक प्रतीकात्मक कदम है। जाटव ने कहा, "स्वच्छ भारत में ही स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है, और इसी से देश और समाज की उन्नति सुनिश्चित होती है।"

इस कार्यक्रम में नगरपालिका की अध्यक्ष गायत्री शर्मा, क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र जैन और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हरवीर रघुवन सिंह भी उपस्थित रहे। 

सभी ने एक सुर में कहा कि देश के प्रति समर्पण और अपने समाज को स्वच्छ और अनुशासित रखने का संकल्प हर नागरिक को लेना चाहिए। शहीदों की स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम हर स्तर पर प्रेरणा देने के लिए किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)