शिवपुरी कोलारस: अकाझिरी गांव में किसान की मसूर की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान

Samwad news
0
शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के अकाझिरी गांव में बुधवार सुबह लगभग 4 बजे एक किसान की मसूर की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना से किसान को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। यह घटना रन्नौद थाना क्षेत्र में घटित हुई।
जानकारी के अनुसार, किसान संजीव सिंह पाल के चार बीघा खेत में मसूर की फसल दो ढेरों में रखी हुई थी। घटना के समय उनके पिता दातार सिंह खेत की झोपड़ी में सो रहे थे। अचानक सुबह के समय फसल के एक ढेर में आग लग गई। किसान का परिवार और ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक एक ढेर पूरी तरह से जल चुका था।
किसान का आरोप है कि यह आग किसी ने रंजिश के तहत जानबूझकर लगाई है। घटनास्थल से एक माचिस की डिब्बी भी बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने साक्ष्य के रूप में लिया है। संजीव सिंह ने रन्नौद थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है। 
इस घटना ने स्थानीय किसानों में चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि प्राकृतिक आपदाओं के अलावा, जानबूझकर की गई ऐसी गतिविधियों से उनकी मेहनत पर पानी फेरने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन ने मामले पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)