शिवपुरी पहली घटना पोहरी थाना क्षेत्र के मचाकला गांव में हुई, जहां 32 वर्षीय पूजा राठौर ने शनिवार शाम को फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूजा की शादी 2014 में गजराज राठौर से हुई थी, और उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मामले को पोहरी थाने के सुपुर्द कर दिया है।
दूसरी घटना भौंती थाना क्षेत्र की है, जहां एक बाइक दुर्घटना में 22 वर्षीय अनिल जाटव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम किया। दोनों घटनाओं में पुलिस जांच कर रही है।