पिछोर में आज धूमधाम से मनाया गया होली का त्यौहार

Samwad news
0
शिवपुरी जिले के पिछोर में आज होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि पूरे देश में आज होली का त्यौहार मनाया जा रहा है। पिछोर में भी इस अवसर पर नाच-गाने के साथ-साथ एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाई दी गई। यह एक ऐसा पर्व है जो सदियों से चली आ रही परंपरा को जीवित रखता है, जिसमें लोग एक-दूसरे को गले लगा कर और शुभकामनाएं देकर सारे मतभेद भुला देते हैं।

पिछोर में होली का उत्सव सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खास था। जहां बच्चे रंगीन पिचकारी से खेलकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे, वहीं युवा और बड़े भी एक-दूसरे के साथ नाच गाने में मग्न थे। वार्ड नंबर 5 में वार्ड पार्षद पति कपिल मिश्रा ने अपने निवास के बाहर वार्डवासियों के साथ मिलकर होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाए, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया।

भाईचारे के इस पर्व पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पीछे नहीं रहे। एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने अपने परिवार के साथ होली मनाई और इस पर्व की खुशियों में शामिल हुए। एसडीएम शिवदयाल धाकड़ जी और तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर ने भी अपने निवास पर इस त्योहार को खुशी से मनाया। वहीं, जेल के स्टाफ ने जेलर अमरनाथ कटियार को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, जो इस पर्व की पहचान है।

मानवता और भाईचारे का प्रतीक यह त्यौहार हर वर्ष लोगों को एक नई सीख देता है। बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस होली ने सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। पिछोर के विभिन्न वार्डों में लोग एक-दूसरे से मिलकर होली की खुशियों को साझा कर रहे थे। 

सभी ने यह संकल्प लिया कि होली के इस पावन अवसर पर वे सामाजिक सद्भावना और आपसी प्रेम को और बढ़ावा देंगे। इस प्रकार, पिछोर में आज होली का त्यौहार हंसी-खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विविधता और एकता का प्रतीक है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)