रन्नौद पुलिस ने अवैध पत्थर एवं मुरम परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को किया जप्त

Samwad news
0


शिवपुरी जिले के रन्नौद: थाना रन्नौद पुलिस ने अवैध रूप से जंगल की मिट्टी एवं पत्थरों का परिवहन कर रहे एक ट्रेक्टर-ट्राली को जप्त किया है। यह कार्रवाई थाना परिसर में वाहन चैकिंग के दौरान की गई।

पुलिस द्वारा बिना नंबर का जोन डियर ट्रेक्टर रोका गया, जिसमें पीछे लगी ट्राली में जंगल की मिट्टी और पत्थर भरे हुए थे। ट्रेक्टर के चालक से नाम और पता पूछने पर उसने बताया कि उसका नाम अरविन्द पुत्र पहलवान सिंह यादव है, जिसकी उम्र 20 वर्ष और निवास स्थान रन्नौद है। जब पुलिस ने ट्राली में भरी मिट्टी और पत्थरों के संबंध में रायल्टी के दस्तावेज मांगे, तो चालक ने स्वीकार किया कि उसके पास कोई रायल्टी नहीं है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)