घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, गणेश ओझा बैराड़ के निवासी थे और बिजली विभाग में ऑपरेटर के पद पर रोनाखेड़ी बिजली सबस्टेशन पर कार्यरत थे। घटना के दिन, गणेश अपनी बाइक पर शिवपुरी मुख्यालय अपने कार्यालय जा रहे थे, ताकि अपने मोबाइल में आ रही खराबी को ठीक कर सकें। इसी दौरान, झिरी रोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उन्हें घसीटते हुए ले गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सिरसौद पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। घटना ने क्षेत्र के लोगों में गहरा दुःख और चिंता उत्पन्न कर दी है।