खून से CM को पत्र: दरिंदों को फांसी या नपुंसक बनाने की मांग

Samwad news
0
शिवपुरी के कलेक्टर कार्यालय पर एक साधु ने खून से लिखे पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से दरिंदों को फांसी या नपुंसक बनाने की मांग की। साधु ने कहा कि देश में लगातार हो रही अपराधों की घटनाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। 

साधु अभिराम ने बताया, "हाल के दिनों में शिवपुरी जिले में 5 से 7 साल की बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक आरोपी पर गाय के साथ भी अमानवीय कृत्य करने का आरोप लगाया गया है।" उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि ऐसे दरिंदों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। 

साधु ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा कि "जिस घर में बेटी है, वहाँ हमेशा चिंता बनी रहती है। कानून इस मामले में प्रभावी नहीं है, इसलिए अपराधियों में कोई डर नहीं है।" उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को खून से लिखे पत्र में मांग की है कि ऐसे दोषियों को न केवल फांसी की सजा दी जाए, बल्कि उन्हें नपुंसक भी बनाया जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)