खनियांधाना पुलिस की कार्रवाई: 100 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Samwad news
0

खानियाधाना: थाना खनियांधाना की पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 लीटर देशी हाथ भट्टी की शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस को रात के समय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रिछाई रोड पर बड़ी नहर पुलिया के पास अछरौनी में प्लास्टिक की कैनें लेकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस बल तेजी से मौके पर पहुंचा। वहां एक व्यक्ति, जिसे देखकर भागने का प्रयास किया, को घेरकर पकड़ लिया गया। 

आरोपी की पहचान संतोष पटवा पुत्र रामदयाल पटवा, उम्र 24 वर्ष, निवासी अछरौनी थाना खनियाधाना, जिला शिवपुरी के रूप में हुई। उसके पास दो प्लास्टिक की कैनें पाई गईं, जिनमें लगभग 50-50 लीटर कच्ची शराब भरी हुई थी। पुलिस ने इसके संबंध में उसके पास वैध लाइसेंस की मांग की, जो नहीं पाया गया।

इस संबंध में संतोष पटवा के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने दोनों कैनों को जब्त कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 146/2025 पंजीबद्ध किया गया है। 100 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती लगभग 30,000 रुपये।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)