शिवपुरी। पोहरी क्षेत्र में जल संकट गहराता जा रहा है और इसे लेकर क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह ने प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। विधायक ने शिवपुरी कलेक्टर से मामले में तत्काल दखल देने की मांग करते हुए कहा कि बैराड़ और आसपास के इलाकों में हालात बेहद गंभीर हैं।
विधायक कुशवाह ने साफ शब्दों में कहा, "बैराड़ में पानी व्यवस्था संभालने के नाम पर केवल दो कर्मचारी सक्रिय हैं, शेष स्टाफ पूरी तरह निष्क्रिय है। यहां तक कि अध्यक्ष भी अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।"
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पानी संकट से निपटने के लिए गांव-गांव में टीमें गठित की जाएं। विधायक ने आग्रह किया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) के साथ समन्वय कर जिम्मेदारियां तय की जाएं और स्थानीय सरपंचों को सक्रिय रूप से जोड़ा जाए।
विधायक ने क्षेत्र में जलावर्धन योजना की विफलता पर भी सवाल उठाए और इसे प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, "जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, और अब वक्त आ गया है कि जिम्मेदार अधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें।"