शिवपुरी जिले के बूढ़दा गांव में लगी आग, क्षेत्र में बढ़ी चिंता

Samwad news
0
*शिवपुरी* शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील स्थित बूढ़दा गांव के जंगल में गुरुवार को आग लगने की एक नई घटना ने इलाके में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। इस आग ने तेजी से फैलकर वन विभाग के प्लांटेशन को भी खतरे में डाल दिया। 

आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग की विशेषज्ञ टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया। उनकी तत्परता के चलते बड़ी संपत्ति और वन्य जीवों को सुरक्षित रखा जा सका। 

यह चिंताजनक है कि पिछले छह दिनों में जंगल में आग लगने की यह चौथी घटना है। इससे पहले सतनबाड़ा रेंज के विभिन्न स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई थीं। प्रमुख आगजनी के स्थान इस प्रकार हैं:

एनएच-46 पर पतारा गांव के आसपास का जंगल

सांकरे हनुमान मंदिर के निकट का जंगल

माधव टाइगर रिजर्व की सीमा के आसपास बाजाघर और करबला के बीच का वन क्षेत्र

डिप्टी रेंजर शिवराज लोधी के मुताबिक, जब सतनबाड़ा रेंज में आग लगने की सूचना मिली, तब विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई की। उनके प्रयासों से आग पर जल्दी काबू पाने में मदद मिली, जिसने संभावित नुकसान को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)