शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र में पिपरघार गांव में शुक्रवार सुबह तीन चीतों को देखा गया, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। यह चीतें कूनो नेशनल पार्क की सीमा पार कर माधव नेशनल पार्क की ओर बढ़ते हुए देखे गए। इस क्षेत्र में चीतों का दिखना एक सामान्य बात है, लेकिन इस बार इनका माधव नेशनल पार्क में प्रवेश करना चिंता का विषय है, क्योंकि वहां पहले से ही बाघ मौजूद हैं।
कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने चीतों की गतिविधियों की निगरानी के लिए एक टीम नियुक्त की है। वन्यजीवों के बीच टकराव की संभावना को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि चीतों और बाघों के बीच कोई नकारात्मक घटना न हो सके। इस पूरे घटनाक्रम पर नज़र रखते हुए स्थानीय प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है।