शिवपुरी बलारपुर मेले में सड़क दुर्घटना: एक मौत, तीन घायल

Samwad news
0
शिवपुरी बलारपुर मेले में दर्शन के लिए निकले चार दोस्तों की कार शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में 25 वर्षीय मनोज परिहार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना तेंदुआ थाना क्षेत्र के डेहरवारा गांव के पास एनएच 27 पर हुई, जहां स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा गई।

मनोज के भाई दीपू परिहार ने आरोप लगाया कि यह एक साजिश है, जो उसके भाई की हत्या के लिए रची गई। मनोज, जो बलारपुर माता मंदिर दर्शन के लिए निकला था, का हादसा डेहरवारा में हुआ। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और कार में सवार अन्य दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। तेंदुआ थाना पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)