शिवपुरी: मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को बैराड़ तहसील के देवपुर गांव का दौरा किया। गांव में विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान जब अधिकारियों ने गर्मी के मौसम में पौधारोपण करने का सुझाव रखा, तो मंत्री ने इसे सख्ती से खारिज कर दिया।
मंत्री पटेल ने गर्मी में पौधारोपण की योजना को "अव्यावहारिक" बताया और अधिकारियों की सोच पर कटाक्ष करते हुए उन्हें "नौटंकीबाज" करार दिया। उनका मानना था कि मौसमी परिस्थितियों को नजरअंदाज करके बनाई गई योजनाएँ सिर्फ दिखावे की होती हैं और इनका कोई स्थायी लाभ नहीं होता।
अधिकारियों की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर मंत्री ने गांव में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया और वापस लौट गए। उनके इस अप्रत्याशित फैसले से वहां मौजूद आदिवासी समुदाय के लोग, जो उनसे संवाद की उम्मीद में आए थे, मायूस नजर आए।