शिवपुरीः शनिवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर शिवपुरी शहर के अंतर्गत गुरुद्वारा चौक पर राकेश करके टिल्लू भैया के द्वारा विशाल भंडारे एवं विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी, सब्जी और हलवा का प्रसाद लिया।
सुबह 9 बजे से 10 बजे तक कन्या पूजन कार्यक्रम रखा गया, जिसके बाद देवी मां की पूजा से भंडारे की शुरुआत होगी। भंडारा 10 बजे से शुरू होकर प्रभु की इच्छा तक अनवरत रूप से चलेगा।
संयोजक राकेश गर्ग टिल्लू भैया ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लगातार रामनवमी के दिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें व्यापारी एकत्र होकर प्रसाद बांटते हैं। इस दौरान राकेश गर्ग टिल्लू भैया, राजेश मनीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुदर्शन प्रधान, रामेश्वर गुप्ता सहित कई महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।