शिवपुरी में बुधवार रात को एनएच-46 और विभिन्न शहरी इलाकों में एक के बाद एक चार सड़क हादसे हुए, जिनमें से एक में एक युवक की जान चली गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसों की वजह सड़क पर फिसलन और चालक की लापरवाही बताई जा रही है।
पहला हादसा गांधी पेट्रोल पंप के निकट हुआ, जहां प्याज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली पलट गई और प्याज सड़क पर फैल गई। इस घटना में ट्रॉली चला रहे ओमप्रकाश कोली की मौत हो गई। इसके बाद, प्याज के फैल जाने से सड़क पर फिसलन बढ़ गई, जिसके कारण दो अन्य वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
दूसरा हादसा गुरुद्वारे के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी ने शादी की ट्रॉली को टक्कर मारी। इसमें ककरवाया निवासी 12 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
एक अन्य सड़क हादसा तब हुआ, जब एक बाइक सवार घटनास्थल की ओर बढ़ रहा था। तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
अंतिम घटना शहर के मुक्तिधाम क्षेत्र में हुई, जहां एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। रिक्शा में सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।