पिछोर में पलटी भरी ट्रॉली, युवक की मौके पर मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर बना हादसे की वजहअज्ञात वाहन को पास देने के प्रयास में अनियंत्रित हुई हुआ, पुलिस ने शुरू की पड़ताल

samwad news
0
शिवपुरी । शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सबको हिला दिया। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब युवक निर्माण सामग्री लेकर अपने घर लौट रहा था।

मृतक की पहचान अनुज यादव पुत्र सुरेश यादव, निवासी रूरा, थाना थरेट (जिला दतिया) के रूप में की गई है। वह खनियाधाना की दिशा से अपने गांव लौट रहा था, उसी दौरान रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।

इनपुट्स के मुताबिक, जब अनुज ट्रॉली लेकर सफर कर रहा था, तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ गया। उससे बचने के लिए ट्रैक्टर को सड़क किनारे करते वक्त ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और एक पहिया नीचे उतरते ही पूरा वाहन पलट गया। भारी ट्रॉली के नीचे दबने से अनुज की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पिछोर थाने की टीम मौके पर पहुँची। जेसीबी मशीन और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टक्कर एक बिना ट्रॉली वाले ट्रैक्टर से हुई थी, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी जितेन्द्र माबई ने जानकारी दी कि अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रैक्टर की तलाश जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)