शिवपुरी में आग से बर्बाद हुई शादी की तैयारियां

Samwad news
0

शिवपुरी की बदरवास तहसील के अखाई महादेव गांव में रविवार को एक कच्चे मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। यह मकान राजेश कुशवाह का है, जिसमें उनकी बेटी की शादी के लिए जुटाया गया सारा सामान जलकर राख हो गया। 

आग से राजेश के दो कमरों में रखे 4 क्विंटल गेहूं, 20 क्विंटल चना, बिस्तर, बर्तन और कपड़े समेत बेटी की शादी के लिए खरीदी गई सामान पूरी तरह जल गए। राजेश ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है ताकि वह पुनः शादी की तैयारियां कर सकें और अपने परिवार को हुए नुकसान की भरपाई कर सकें।

स्थानीय लोगों, ब्रजभान और जगराम यादव, द्वारा अवैध रूप से खींची गई बिजली लाइन के कारण यह आग भड़की। राजेश अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में बिजी थे, जो 20 अप्रैल को होनी थी, लेकिन घटना के समय वे अपने पैतृक गांव खजूरी गए हुए थे। आग लगने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उन्हें फोन किया और फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन दमकल समय पर नहीं पहुँच सकी।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)